
नागरिक सुरक्षा कोर नवाब प्रखंड कानपुर नगर द्वारा कार्यालय

नागरिक सुरक्षा कोर नवाब प्रखंड कानपुर नगर द्वारा कार्यालय
आदेश अनुसार एवं उप नियंत्रक
शिवराज सिंह चीफ वार्डन ,रोहित मल्होत्रा सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी के निर्देशन में 30 जनवरी 2023 को शहीदी दिवस के अवसर पर थाना नवाबगंज में प्रातः 10:59 से 11:00 तथा 11:02 बजे तक मौन रखकर ऑल क्लीनिक क्लियर ध्वनि वार्डनो सायरन द्वारा बजाई गई। इस अवसर पर डिविजनल वार्डन श्री धनंजय नारायण सिंह स्टाफ अधिकारी श्री ददन मिश्रा थाना की पुलिस प्रशासन तथा पोस्ट वार्डन राजकुमार अग्रवाल जयप्रकाश साहू धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी डिप्टी पोस्ट वार्डन
बसंत कुमार चतुर्वेदी रत्नेश कुमार श्रीवास्तव सुभाषिनी चतुर्वेदी विशाल कुमार कृष्ण गोपाल शुक्ला मनोज कुमार कुमारी शिल्पा निषाद कुमारी हेमा मोहिनी श्रीवास्तव गीता देवी मनोज वर्मा धर्मेंद्र शुक्ला सुनील कुमार अनिल द्विवेदी राम शंकर गुप्ता प्रवीण मिश्रा वैभव जैन आदि उपस्थित थे। सभी वार्डनो द्वारा शहीदों के प्रतिमाओं पर फूल माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।