♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हन श्वेता को मिले बड़े भाई स्वरूप डॉ. संदीप सरावगी का साथ, बहन श्वेता का कराया निःशुल्क श्रृंगार, उपहार देकर किया विदा मुंह बोले भाई ने बहन को दिया अनमोल उपहार, पैर पखारकर बहन को किया नम आंखों से किया विदा।

कलाम कुरैशी मंडल ब्यूरो चीफ झाँसी

बहन श्वेता को मिले बड़े भाई स्वरूप डॉ. संदीप सरावगी का साथ, बहन श्वेता का कराया निःशुल्क श्रृंगार, उपहार देकर किया विदा

मुंह बोले भाई ने बहन को दिया अनमोल उपहार, पैर पखारकर बहन को किया नम आंखों से किया विदा।

—————————————-

दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है भाई बहन का रिश्ता । भाई-बहन के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कोई और रिश्ता नहीं। लेकिन बदनसीब होते हैं वो भाई जो बहनों की अहमियत नही समझते हैं रिश्तों एवं मानवता की मिशाल बनकर सामने आए मुंह बोले भाई डॉ. संदीप सरावगी। बहन श्वेता (शिखा) निवासी देवरिया बंगला नंबर 217 का आउटहाउस पश्चिम रेलवे कॉलोनी मिशन रोड झांसी, जिनके पिता राजेंद्र कुमार देवरिया एवं परिवार के अन्य लोग छोटा – मोटा काम कर गुजारा करते हैं लड़की की शादी करना हर माता-पिता के जीवन का ख्वाब होता है बहन श्वेता की शादी में आ रही तमाम मुश्किलों को कम किया मुंह भोले भाई वरिष्ठ समाज सेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने। मुंह बोले भाई डॉ. संदीप सरावगी एवं कलर्स ब्यूटी पार्लर संचालक रूपेश कुदरिया पत्नी रचना कुदरिया व बेटी तानिया गुप्ता के सहयोग से बहन श्वेता का निशुल्क शृंगार कराया गया। इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समस्त सदस्यों की मौजूदगी में मुंह बोले भाई डॉ. संदीप सरावगी ने बहन श्वेता के पैर पखाकर बहन को जीवन सुरक्षा दिया वचन। इस अवसर पर बहन श्वेता ने भावुक होकर कहा की मुझे बड़े भाई स्वरूप डॉ. संदीप सरावगी मिले। इसके पश्चात बहन श्वेता को नम आंखों से मुंह बोले भाई डॉ. संदीप सरावगी ने उपहार देकर किया विदा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष अजय राय, शशांक श्रीवास्तव, सुशांत गेंडा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, महेंद्र रायकवार आदि सदस्य मौजूद रहे


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Success Care Technology +91 77829 40965