
फन एंड फ़ूड विद म्यूजिक के साथ वंडर फेस्ट मेले का समापन

फन एंड फ़ूड विद म्यूजिक के साथ वंडर फेस्ट मेले का समापन
झाँसी के प्रतिष्ठित मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसंस कोछाभावर कानपुर रोड़ झाँसी मे वार्षिक मेला वंडर फेस्ट का आयोजन उत्साह एवं धूम-धाम से सम्पन्न हुआ साथ ही मॉडर्न गुप के बच्चों ने आर जे सहनवाज़ के साथ फन एंड फ़ूड विद म्यूजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस दौरान बच्चों एवं टीचर्स द्वारा लगाये गए फ़ूड कोर्नर में ढोकला, पिज़्ज़ा, डोसा, मोमोस, तंदूरी चाय, आदि एवं गेम्स में रिंग टॉस सेट, बॉल इन बकेट, पिंग-पोंग प्रिंगल, फोटो फ्रेमिंग, स्ट्रेस रिलीवर इत्यादि स्टालों के साथ स्व्छ्ता अभियान के तहत क्लीन झाँसी ग्रीन झाँसी का प्रारूप (मॉडल) आर्ट्स टीचर्स के द्वारा प्रस्तुत किया गया को काफी सराहा गया |
साथ ही लकी ड्रॉ, गेम्स, बुक्स एवं स्टेशनरी, फूड स्टॉल, प्रॉडक्ट डिस्प्ले, के साथ आकर्षक उपहार जीतने का सुनहरा मौका भी छात्र – छात्राओं को मिला साथ ही सह प्रायोजक द्वारा लगाए गए स्टॉल पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई वहीं 2 से 3 वर्षो के बच्चों के लिए मात्र 500 रु प्रतिमाह पर प्री – नर्सरी कक्षा की शुरुआत पर जिसमे बुक्स एवं बैग भी फ्री दिया जा रहा को शुरू करने पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया |
मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमती शांति विश्वनाथन ने बम्पर ड्रा में प्रथम पुरस्कार होंडा एक्टिवा तौहीद खान , द्वितीय पुरस्कार 42” LED TV कनिष्क तृतीय पुरस्कार, फ्रिज नीलम पाल को, वॉशिंग मशीन रूबी पाल, को आर ओ वॉटर प्यूरीफायर मयंक सिंघल को, माइक्रोवेव, मयंक कुशवाहा को जूसर मिक्सर, के साथ 25 विभिन्न विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया
मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशन के चेयरमैन डॉ रोहिन विश्वनाथन ने छात्र छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया और बच्चो को अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण करने की शपथ दिलाई, साथ ही बताया कि मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट पिछले 45 वर्षो से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील रहा है व शिक्षा के क्षेत्र मे मॉडर्न गुप नए आयाम स्थापित कर रहा है
वही मॉडर्न ग्रुप के प्रबंध निर्देशक श्री अपूर्व शुक्ला एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना शुक्ला ने वार्षिक परीक्षा की तैयारी में बच्चों को मानसिक तनाव (Stress) न करने, पूरी नींद लेने व समय प्रबंधन (Time Management) का ध्यान रखने की सलाह दी
वहीं कार्यक्रम में, मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, डॉ.विनोद मिसुरिया, डॉ. रजत मिशुरिया, डॉ अर्चना मिशुरिया आदि उपस्थित रहे| कार्यक्रम संयोजक अतिशय मिश्रा रहे कार्यक्रमों का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ अंत मे प्रबंधक अनिल पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया