
दुकानदारों ने नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए एक एनजीओ संचालक पर लगाए गंभीर आरोप

दुकानदारों ने नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए एक एनजीओ संचालक पर लगाए गंभीर आरोप
झांसी सदर बाजार क्षेत्र में एनजीओ चलाने वाले दंपति पर बंटी बबली जैसे कारनामे के तमाम आरोप लगने के बाद आज एक और आरोप लगा है। इस मामले को लेकर सदर बाजार क्षेत्र के तमाम दुकानदारों ने आज नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए एनजीओ चलाने वाले दंपति में पति पर दुकानदारों से दुकानें लगाने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में दुकानदारों ने नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते पर भी जबरन दुकानें हटाए जाने के लिए धमकाये जाने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सदर बाजार क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक दुकानदारों ने आज नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए बताया कि वह सभी सदर बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे दुकानें लगा कर जीवन यापन करते हैं। एक एनजीओ चलाने वाले युवक द्वारा उनकी दुकानों की आये दिन वीडियो तथा फोटो बनाकर उनसे अवैध वसूली की जाती है तथा रुपए न देने पर दुकानें हटवाए जाने की धमकी दी जाती है। आज नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता क्षेत्र में पहुंचा और सभी दुकानदारों से दुकानें हटाए जाने के लिए कहा, जबकि वह लगातार नगर निगम को टैक्स देते आ रहे हैं। इस मामले में दुकानदारों ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने तथा दुकाने न हटाए जाने की मांग की है।