
पंचतत्व में विलीन हुईं स्व० पं० श्री विश्वनाथ शर्मा जी (पूर्व सांसद) जी की धर्मपत्नी एवं सांसद अनुराग शर्मा की पूज्यनीय माता जी, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

पंचतत्व में विलीन हुईं स्व० पं० श्री विश्वनाथ शर्मा जी (पूर्व सांसद) जी की धर्मपत्नी एवं सांसद अनुराग शर्मा की पूज्यनीय माता जी, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
झाँसी I स्व० पं० श्री विश्वनाथ शर्मा जी (पूर्व सांसद) जी की धर्मपत्नी एवं झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा जी की पूज्यनीय माताजी श्रीमती गीता शर्मा जी दिनांक 27/01/2023, (शुक्रवार) को पंचतत्व में विलीन हो गयी। अंतिम यात्रा उनके निवास “मंगलम” सिविल लाइन से प्रारम्भ होकर “उन्नाव फार्म” उन्नाव बालाजी रोड, झाँसी के लिए प्रस्थान की, जहां पर सांसद अनुराग शर्मा ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
सांसद अनुराग शर्मा की माता जी के अन्तिम दर्शन हेतु उनके आवास से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक लोगों का भारी हुजूम दिखा। जहां जगह-जगह लोगों ने पूज्य माता जी की अंतिम यात्रा में पुष्प वर्षा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये I
बता दें श्रीमती गीता शर्मा जी का दिनांक 25/01/2023 दिन बुधवार को गोवा में आकस्मिक निधन हो गया था, जहां से उनका पार्थिव शरीर गृह निवास झाँसी लाया गया था I उनके अंतिम दर्शन के लिए बुधवार की शाम से ही आवास “मंगलम” पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। जानकारी के अनुसार बताया गया कि श्रद्धांजलि सभा रविवार दिनांक 29/01/2023 को सायं 4 से 5 बजे लक्ष्मी व्यायाम मंदिर ‘जिम्नेशियम हॉल’ (गेट नं० 3) में सम्पन्न होगी I
बताते चलें कि सांसद अनुराग शर्मा जी की माता जी के अन्तिम दर्शन के जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, व्यवसायीगण, मीडिया कर्मीगण सहित आदि सैकड़ों लोग उन्नाव बालाजी रोड स्थित “उन्नाव फार्म” पर पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।