
अवैध खनन पर चल रहा है बिना नंबर प्लेट के हाईवे ट्रक ने एक मकान में मारी टक्कर

अवैध खनन पर चल रहा है बिना नंबर प्लेट के हाईवे ट्रक ने एक मकान में मारी टक्कर
झांसी थाना सिपरी बाजार क्षेत्र के आवास विकास सैयद नगर ग्रीन गार्डन के पास अवैध बालू खनन से चल रहे हाईवे ट्रक ने एक मकान में टक्कर मार दी हाईवे ट्रक की टक्कर से पूरा मकान हिल गया आज पड़ोस के लोग आवाज सुनकर आ पहुंचे और हाईवे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग गए हादसा अगर कोई होता तो बहुत बड़ा हो जाता यह तो गनीमत रही केवल ट्रक मकान के अंदर घुस गया ट्रिक हाईवा अवैध खनन का काम पर चल रहा है मोहल्ले वासियों ने ट्रक की चेकिंग करने पर अंदर नंबर प्लेट छुपी मिली जिसका नंबर यूपी 93 B T 7502 हे झांसी शहर में अवैध खनन का काम जोरों पर है खासतौर पर थाना सिपरी बाजार के आवास विकास बहुत छोटी नहर के किनारे इसका जाल फैला हुआ है अवैध खनन को लेकर प्रशासन पहले भी कार्यवाही कर चुका है फिर से खनन माफिया ने अपना डेरा डाल रखा है