
भारतीय एकता सद्भावना मिशन ने धूमधाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

भारतीय एकता सद्भावना मिशन ने धूमधाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
झांसी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 के आवाहन पर भारतीय एकता सद्भावना मिशन जिला झांसी के कार्यालय प्रेम नगर झांसी पर ध्वजारोहण जिला अध्यक्ष श्री माबूद अली तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अलका कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तदोपरांत सेवानिवृत्त शिक्षक श्री प्रभु दयाल द्वारा राष्ट गान कराया गया इस अवसर पर गीता कुशवाहा रजनी साहू वीरू आनंद जागीराम जैकी मुहम्मद दानिश लकी अरुण इकबाल खान लल्ला मास्टर अमरजीत सिंह शमीम सिद्दीकी वीरू साहू उमेश साहू सुनीता साहू रविन्द्र कुमार टेलर्स अनिल कुमार अन्नू अनूप कुमार अन्नू मनोज अग्निहोत्री अन्नू टेलर्स वरिष्ठ समाजसेवी विजय कर्ण शमी हैदर सहित समाज सेवी संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे सभी ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला और देशभक्ति वीर रस के गीत पढ़े अन्त में मिष्ठान वितरण किया गया इस कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक हमिद वक्श तथा आभार समाज सेवी नीतू वर्मा द्वारा किया गया