
सड़क सुरक्षा माह पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इलाइट चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया

सड़क सुरक्षा माह पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इलाइट चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया
झांसी सड़क सुरक्षा माह के तहत संभागीय परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इलाइट चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया। खास बात यह रही कि इस अभियान में कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने भी शिरकत की। इसके पूर्व तमाम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इलाइट चौराहे पर कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, झांसी परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई। इस अवसर पर संभागीय परिवहन कार्यालय के तमाम अधिकारी तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में एनसीसी के कैडेट्स मौजूद रहे।