
मकान में जबरदस्त आग लग गई

मकान में जबरदस्त आग लग गई
झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गुदरी में एक मकान में जबरदस्त आग लग गई। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में मकान में रखा लगभग एक लाख से अधिक की कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह आग जाकिर के मकान में लगी। आसपास के लोगों के अनुसार पहले मकान से धुआं निकलता देखा गया। इसके पहले की कोई कुछ समझ पाता, यह धुआं आग में परिवर्तित हो गया, जिस पर मोहल्ले के लोगों ने एकत्र होकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक मकान में रखा कीमती सामान जलकर नष्ट हो चुका था