
गायब बच्ची को घर के समीप नाले से बरामद कर लिया

गायब बच्ची को घर के समीप नाले से बरामद कर लिया
झाँसी के कस्बा थाना पूँछ से रविवार दोपहर को रहस्यमयी ढंग से एक बच्ची के गायब हो जाने का है।स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलने के बाद, गुम हुई बच्ची को ढूंढने का प्रयाश किया गया, डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था लेकिन कोई कामयाबी हाथ नही लगी, देर रात्रि वन विभाग की टीम द्वारा खोजबीन में भी कुछ नही मिला, तो आज प्रशासन द्वारा बुलाये गए गोताखोरों के द्वारा गायब बच्ची को घर के समीप नाले से बरामद कर लिया, बच्ची पर किसी भी जानबर के काटने आदि के निशान नही बने हुए है, बच्ची के मौत का कारण क्या रहा यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा