♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूर्णाहुति, भण्डारा,साधु -संत, विप्रजनों के समागम के साथ गद्दी महोत्सव का समापन

कलाम कुरैशी मंडल ब्यूरो चीफ झाँसी

पूर्णाहुति, भण्डारा,साधु -संत, विप्रजनों के समागम के साथ गद्दी महोत्सव का समापन
झांसी। सिविल लाइन ग्वालियर रोड स्थित कुंज बिहारी मंदिर में नित्य लीला निकुंज निवासी गुरुदेव भगवान महंत बिहारीदास की सत्प्रेरणा से वर्तमान महंत राधामोहनदास महाराज के गद्दी पर विराजमान महोत्सव का आज साधु संतों विप्रजनों का समागम, पूर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ समापन हो गया।
साधु संत एवं विप्रजनों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बुंदेलखंड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास ने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति को भूल कर पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं परिणाम स्वरूप समाज में यहां सनातन संस्कृति का क्षरण हो रहा है, वहीं संस्कृत भाषा का भी प्राया लुप्त हो गया है साधु संत विप्र जन एवं पुजारी गण प्रायर बोलचाल में संस्कृत भाषा का कम उपयोग करते हैं आज लोग अपने बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर तो बनाना चाहते हैं किंतु संस्कृत कम लोग ही अपने बच्चों को सिखाते हैं, इस कारण संस्कृत भाषा के साथ साथ समाज संस्कृति और संस्कारों का भी क्षरण होता जा रहा है।आज के युवाओं को संस्कारों की सबसे अधिक आवश्यकता है अन्यथा वे पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में भटक जाएंगे। धर्म सभा को संबोधित करते हुए महंत राधामोहनदास महाराज ने उपस्थित जन समुदाय से अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील की है।आपने दतिया निवासी अपने एक शिष्य मृदुल मिश्रा(10वर्ष) को सभी के समक्ष प्रस्तुत कर स्वस्ति वाचन करने को कहा। उक्त बालक मृदुल मिश्रा ने मंचासीन सभी विद्वतजनों द्वारा वाचन किये गये श्लोकों को न सिर्फ संस्कृत में वाचन किया बल्कि भागवत में वर्णित तमाम श्लोंकों हिंदी व संस्कृत में विस्तार से व्याख्या की। बालक की प्रस्तुति देख सभी ने मुक्त कंठ से सराहना करते हुये अपना आशीर्वाद दिया।
सम्मेलन को मार्तंड स्वामी,पंडित अतुल शर्मा,गोपालाचार्य, आनंद कुमार मिश्रा, शिवकुमार तिवारी,नितेंद्र कुमार तिवारी, महेंद्र मिश्रा डब्बू महाराज, राजेन्द्र कुमार,सुनील पुरोहित ने भी सम्बोधित किया।संचालन पं अतुल शर्मा ने किया। इससे पूर्व आचार्य रामलखन उपाध्याय ने विधि विधान से सभी पीठों का पूजन कराया एवं वेदमंत्रों का उच्चारण करते पूर्णाहुति यज्ञ संपन्न कराया। यजमान श्रीमती सरोज शीतल तिवारी, उर्मिला अनिल तिवारी,संगीता संजीव दुबे, रेशमा राजकुमार सिंह, अनुराधा गोपाल तिवारी, समता राममोहन तिवारी एवं रुचि मयंक मित्तल, गुड्डन गोविंद अग्रवाल, शैली मृदुल खरे,प्रतिभा आत्मप्रकाश चतुर्वेदी, गीता रमेशचंद्र सोनी, दीप्ति अमित माहौर एवं महिला डिग्री कालेज के प्राचार्य डा.वी पी त्रिपाठी, मालती ओपी गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता,ने कथा व्यास का माल्यार्पण कर हवन कुण्ड में आहुतियां दी एवं य यज्ञ भगवान की आरती। महाराज श्री सभी साधु महंतों एवं विप्रजनों का कम्बल भेंट करते हुए उनका सम्मान किया एवं दक्षिक्णा देकर विदा किया। संतों के सम्मान में मनु महाराज, बालकदास एवं पवनदास ने सहयोग किया।अंत महंत राधामोहन दास महाराज ने सभी का आभार व्यक्त किया


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Success Care Technology +91 77829 40965