
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई
झांसी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय मानिक चौक में शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में एकीकृत भारत के निर्माता देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई।
इस मौके पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तदोपरान्त विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मनोज गुप्ता ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण में सरदार पटेल अविस्मरणीय योगदान हैं। वह देश की एकता को सर्वोपरि मानते थे। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण की भावना हम सबके लिए प्रेरणादायक है। हमें उसका अनुसरण करना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर शफीक अहमद मुन्ना,भरत राय, अमीर चंद आर्य, मजहर अली,हरीओम श्रीवास, हजरत खान, पूर्व पार्षद हुकुम चंद,मनोज तिवारी, मेवालाल भण्डारिया,शाहरुख खान, प्रताप रायकवार ,नूरउद्दीन खान, इमरान खान, दीपक नैक्या, गौरव कंचन आदि उपस्थित रहें।