
चिरगांव में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न

चिरगांव में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न*
झांसी चिरगांव में वार्ड नंबर 22 में संभावित प्रत्याशी वहीद मंसूरी के संयोजन में तथा जिला सचिव विक्की खान के नेतृत्व में एक बैठक संपन्न हुई।
जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा मुख्य अतिथि रहीं तथा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरशद खान ने की।
बैठक में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
बैठक के संयोजक वहीद मंसूरी संभावित प्रत्याशी वार्ड 22 ने कहा कि नगर पालिका में व्याप्त कुव्यवस्था तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ वे चुनाव मैदान में हैं।
जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि आज आम जन मानस पूरी तरह से वर्तमान शासन व्यवस्था के खिलाफ है, चिरगांव नगर से लगातार आम आदमी पार्टी को समर्थन मिल रहा है जिससे आगामी निकाय चुनावों में अच्छी सफलता मिलने का भरोसा है।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने स्थानीय मदरसे में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों से मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा जिस पर लोगों ने पूरा साथ देने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, पूर्व महानगर अध्यक्ष इरशाद खान, मीडिया प्रभारी कलीम उल्लाह, आरिफ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन इं राजकुमार राव ने किया तथा आभार इसरार खान ने किया।