
पढ़ाई के नाम पर कोचिंग में किया जा रहा है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

पढ़ाई के नाम पर कोचिंग में किया जा रहा है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
झांसी जिले के ऐसा भी कोचिंग सेंटर जहां पर बच्चों के साथ फीस जमा करके उनको कोचिंग से निकाल दिया गया । वही आपको बताते चलें की झांसी के मिशन गेट के पास एक कोचिंग सेंटर जिसमें कई बच्चों ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है । कि वह उस कोचिंग में आईएएस की तैयारी के लिए गए थे । उस कोचिंग में एक बच्चे से लगभग 40 से 50 हजार रुपए फीस ली गई । वहीं कई बच्चों ने ज्यादातर फीस जमा कर दी वही बच्चों का आरोप यह भी है । कि कोचिंग में जो टीचर पढ़ाते हैं , वह अच्छा नहीं पढ़ाते है। और जब इसकी शिकायत कोचिंग संचालक से की गई तो उन्होंने बच्चों के साथ अभद्रता की गई और वही बच्चों को कोचिंग से बाहर जाने के लिए कहा गया और कोचिंग से निकाल दिया बच्चों ने यह आरोप लगाया है । कि बच्चों के पेरन्ट्स शिकायत करने जाते है । तो उनके साथ भी अभद्रता की जाती है । आइये सुनते है