
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आएंगे झांसी तैयारियां हुई पूर्ण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आएंगे झांसी तैयारियां हुई पूर्ण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी दौरा 24 नवंबर को होना है यानी कि कल सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ झांसी में रहेंगे उनके आने से पूर्व सारी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है हर व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है झांसी मानव इस वक्त दुल्हन की तरह सजाए जा रही है योगी आदित्यनाथ जिन रास्तों से होकर गुजरेंगे उन रास्तों पर रंगाई पुताई साफ सफाई आदि सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर उतरेगा जहां से उनका काफिला इलाइट चौराहे होता हुआ जीवन शाह पुरानी तहसील के रास्ते खंडेराव गेट होता हुआ लक्ष्मी व्यायाम मंदिर पहुंचेगा जहां एक भव्य और विशाल पंडाल को सजाए गया है जिसमें 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है योगी आदित्यनाथ झांसी में प्रबंध वर्ग का सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हैं निकाय चुनाव से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को अहम माना जा रहा है झांसी के जिलाधिकारी मंडल आयोग डीआईजी एसएसपी सभी इस वक्त किसी भी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जहां योगी आदित्यनाथ प्रबंध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे उस जगह थोड़ी थोड़ी देर में कोई ना कोई अधिकारी तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहा है जिन रास्तों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला गुजरेगा और रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करने भले ही आ रहे हैं लेकिन उनके आने से इतना तो जरूर हुआ कि झांसी को दुल्हन की तरह सजाने का काम जिले के सभी आला अधिकारियों ने मिलकर कर डाला है वह विभाग जो धन्ना होने की बात करके विकास कार्यों को रुके हुए थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे की बात सुनते ही उन सभी विभागों में धन भी आ गया और वह सारे के सारे विकास के कार्य भी होने लगे नगर निगम जहां बजट को लेकर रो रहा था वही योगी आदित्यनाथ के झांसी आने की बात सुनते ही सब के सब विभागों के पास पैसा भी आ गया सड़क किनारे झुकते हुए खंभे भी ठीक कर दिए गए पेड़ों को गालियां जो सड़क पर लटक रही थी उनको भी काट दिया गया सड़क के दोनों तरफ एपेक्स बिछा दिए गए सड़क की रेलिंग की रंगाई और पुताई भी हो गई मुख्यमंत्री भले अपने किसी कार्य से यहां आए लेकिन झांसी शहर के विकास को रफ्तार तो मिल ही गई