
कोच चेयरमैन पद के लिए दावेदारों में मची होड़ हर कोई चाहता है मजलिस का टिकट

कोच चेयरमैन पद के लिए दावेदारों में मची होड़ हर कोई चाहता है मजलिस का टिकट
झांसी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली के बुंदेलखंड कार्यालय जालौन के कोच चेयरमैन पद से चुनाव लड़ने वालों की होड़ सी मच गई है यहां से अब तक 6 प्रत्याशियों ने आवेदन किया है आज दो प्रत्याशी आवेदन करने के लिए बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली के आवास पर पहुंचे जिसमें डॉक्टर संजीव निरंजन और अतुल द्विवेदी अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे दोनों ने ही अपने-अपने आवेदन पत्र बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली को सौंपा इस मौके पर डॉक्टर संजीव निरंजन और अतुल द्विवेदी अपने-अपने समर्थकों की भीड़ लेकर बुंदेलखंड कार्यालय पर पहुंचे थे बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली ने दोनों का आवेदन स्वीकार कर लिया और प्रत्याशियों से कहा कि जिसका भी टिकट हो वह दूसरे की मदद करें और उसको चुनाव जताए हाजी सैयद सादिक अली ने कहा की मजलिस दबे कुचले और मजलूमों की पार्टी है जिनको कभी हक नहीं मिला उन सब के हक और हुकूक की लड़ाई ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी लड़ रहे हैं और उन्हीं की अगुवाई में हम भी जनता के बीच उनकी सेवा करने के लिए मौजूद हैं उन्होंने कहा कि हम सबको मिलजुल कर निकाय चुनाव में मजलिस के ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को जिताना होगा इस मौके पर बुंदेलखंड प्रमुख महासचिव शेख अली मोहम्मद कुरेशी असलम खान वरिष्ठ पत्रकार बुंदेलखंड महासचिव महानगर अध्यक्ष बबलू आजाद इमरान रजा मोहम्मद अशफाक मोहम्मद वाहिद आदि लोग मौजूद रहे