♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

108 कुण्डीय रूद्र चंडी महायज्ञ के अंतिम दिन बड़ा ही अद्भुत माहौल देखने को मिला नगर व क्षेत्र की कई नामचीन हस्तियों ने यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहुति दी।

कलाम कुरैशी मण्डल ब्यूरो चीफ�झांसी

108 कुण्डीय रूद्र चंडी महायज्ञ के अंतिम दिन बड़ा ही अद्भुत माहौल देखने को मिला नगर व क्षेत्र की कई नामचीन हस्तियों ने यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहुति दी।

झांसी। क्राफ्ट मेला मैदान में चल रहे 108 कुंडीय रूद्र चंडी महायज्ञ के अंतिम दिन झांसी महानगर व क्षेत्र की विभिन्न विभूतियों ने यज्ञशाला में उपस्थित होकर आहुति व संतों महात्माओं का आशीर्वाद लिया। जिन यजमानों ओ ने पूरे 7 दिन या किसी भी दिन आहुति दी थी उन्होंने आज पूर्णाहुति में सम्मिलित होकर यज्ञ की परंपरा का निर्वाहन करते हुए पूर्ण आहुति दी।
मुख्य यजमान के रूप में
श्री रामजी प्रांत प्रचारक
आर एस एस ,
श्री अखण्ड जी विभाग प्रचारक झांसी, पूर्व मेयर किरण राजू बुकसेलर आदि लोगों ने आहुति देकर पुण्य अर्जित किया गरौठा विधायक श्री जवाहर राजपूत जी ने अपने संबोधन में कहा कि संतों के माध्यम से होने वाले यज्ञ से जीवन में आ रही विकारों से दुष्ट आत्मा से मुक्ति मिलती है व मन प्रसन्न व चित्र शांत होता है जिससे सार्वजनिक जीवन में कार्य करने में आसानी होती है।
महानगर धर्माचार्य श्री हरिओम पाठक गुरु जी द्वारा सभी को इस विशाल यज्ञ में शामिल होने पर आशीर्वाद दिया एवं संस्था के अध्यक्ष आत्मजीत सिंह व हेमंत परिहार जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवम इस यज्ञ का महत्व बताया और बताया रुद्र चंडी यज्ञ कराने से जनमानस में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है एवम लोगों में झांसी रानी के लिए उनकी जन्म जयंती के उपलक्ष्य किया गया यह यज्ञ जन्मों जन्मों तक यादगार रहेगा। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक हेमंत परिहार जी के
की धर्मपत्नी कृतिका हेमंत परिहार ने कहा कि प्रेम बलिदान शौर्य वीरता की प्रति महारानी लक्ष्मीबाई की याद में जो यज्ञ उसमें शामिल होने का अवसर मिला मेरे लिए यह सौभाग्य है यादों के द्वारा सनातन संस्कृति को नई ऊर्जा का संचार होता है और सभी का धन्यवाद दिया जो लोग इस यज्ञ में प्रत्यक या अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित हुए।
आयोजन श्री हेमंत सिंह परिहार ने सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और यज्ञ भगवान से प्रार्थना झांसी ही नहीं पूरे देश में सुख समृद्धि रहे लोगों में जिस तरह से सनातन संस्कृति के प्रति जो भाव उमड़ रहा इसी तरह पूरे देश में लोग सनातनी बनें और आने बाली पीढ़ी भी इसी तरह धर्म एवं संस्कृति से जुड़ी रहे। सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया वह संस्था के अध्यक्ष आत्मजीत सिंह के लिए विशेष धन्यवाद दिया जिन्होंने झांसी नगर के लिए धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करवाया और मुझे उस का जिम्मा सौंपा इसीलिए मैं कृतार्थ हो गया अंत में शहीदों की आवाज संस्था के अध्यक्ष श्री आत्मजीत सिंह ने अपने संबोधन में सभी झांसी वासियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया वह सभी संत एवं गुरुजनों का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया पंडाल में मौजूद सभी संत एवं महात्माओं ने मंत्र उच्चारण करके सभी को आशीर्वाद दिया।
उक्त अवसर पर देवेश चतुर्वेदी,नीरज सिंह, प्रेम अग्रवाल, अर्पित महाराज, हरीओम् पाठक जी महानगर धर्माचार्य, गोकुल दुबे, रजनी गुप्ता, रोहित गाठनकर, राहुल परिहार, रवि सहित सैकड़ों भक्त ने यज्ञ में पूर्ण आहुति में शामिल हुए।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close