
स्व. श्री महाबल सिंह व स्व. श्री रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय दंगल

स्व. श्री महाबल सिंह व स्व. श्री रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय दंगल
झांसी विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्व. श्री महाबल सिंह व स्व. श्री रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय दंगल ग्राम करारी में झॉसी सदर विधायक पं. रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ है। करारी में आयोजित दंगल में झाँसी, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बबीना, दिल्ली, रोहतक, हाथरस, सोनीपत, हरयाणा, आदि विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानों ने भाग लिया है।
कार्यक्रम के शुरूआत में बालजी पहलवान द्वारा नगर विधायक रवि शर्मा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 35 कुस्तियाँ करायी गयी। नगर विधायक ने पहली कुश्ती में करारी के गौरव सेन व बबीना के राज का हाथ मिलवाकर कुस्ती की शुरूआत की, जिसमें गौरव सेन ने राज को हराकर कुस्ती जीती। इसी क्रम में दूसरी कुस्ती में हरियाणा के गजेन्द्र ने जीत हासिल की।
अन्त में सबसे बडी कुस्ती तेजवीर एवं गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली के जोन्टी भाटी पहलवान के बीच हुई जो रू0 50,000/- से करायी गयी। नगर विधायक ने जीते हुए पहलवान को फूलमाला पहनाकर व इनाम देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अघ्यक्ष पवन गौतम, झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी तथा विधायक प्रतिनिधि पंडित दिलीप पाण्डे,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह यादव, अमित साहू, गोकुल दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन मेहरबान सिंह गुरु जी ने किया.
तथा सभी का आभार पूर्व बुंदेलखंड केसरी बालजी पहलवान गुर्जर ने व्यक्त किया.