
शहीद स्मृति ने 27 चित्रों की प्रेरक प्रदर्शनी लगाई

शहीद स्मृति ने 27 चित्रों की प्रेरक प्रदर्शनी लगाई
झांसी। शहीद स्मृति संस्थान द्वारा क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र प्रदर्शनी महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लगाई गई।
महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में संयोजक रामप्रकाश अग्रवाल, सह संयोजक सुदर्शन शिवहरे व डॉ मनमोहन मनु के संयोजन में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, क्रांतिकारी भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, पं परमानंद, आचार्य रघुनाथ धुलेकर, भगवानदास माहौर पं कृष्ण खानवलकर अन्ना जी, राम प्रसाद बिस्मिल, माता जगरानी, बाबू कालिका प्रसाद अग्रवाल समेत 27 तैल चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। आमजन, नर नारी व बच्चों ने उत्साह से अवलोकन कर राष्ट्रीय भावना को जगाने वाली इस प्रदर्शनी को उपयोगी बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, ए के हिंगवासिया, निलय जैन की विशेष उपस्थिति रही।