
जेसीबी मालिक वा पुत्र निकला ड्राइवर का हत्यारा

जेसीबी मालिक वा पुत्र निकला ड्राइवर का हत्यारा
झांसी थाना सदर बाजार क्षेत्र भगवंतपुरा के जंगल में मिली लाश के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। पिता-पुत्र ने मृतक की हत्या अवैध संबंधों की चाह के चलते बिजली के तार से गला घोट कर की थी। पुलिस ने उक्त तार भी बरामद कर लिया है। पुलिस लाइंस के सभागार में इस घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय ने बताया कि 11 सितंबर को सदर बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा के जंगलों में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। बाद में उसकी शिनाख्त उसकी पत्नी दीपा कुशवाहा ने महेश कुशवाहा के रूप में की थी। छानबीन के दौरान जो तथ्य सामने आए, उसके अनुसार महेश ग्राम भगवंतपुरा में रहने वाले राकेश यादव पार्षद के यहां जेसीबी चलाने का काम करता था। राकेश की नियत महेश की पत्नी पर खराब थी। राकेश ने महेश की पत्नी के करीब आने की कई बार कोशिश भी की थी। एक बार उसने जबरन उसकी पत्नी को पकड़ भी लिया था, जिसकी शिकायत पत्नी ने अपने पति महेश कुशवाहा से की थी। इस पर दोनों में विवाद भी हुआ था। दूसरी ओर राकेश यादव का पुत्र रोहित यादव शादीशुदा था, लेकिन इसके बाद भी उसके एक लड़की से अवैध संबंध थे। रोहित तथा उस लड़की की चैटिंग तथा प्राइवेट फोटो महेश कुशवाहा के पास थे। इस बात को लेकर महेश कुशवाहा रोहित को अक्सर धमकी देता था कि वह उसकी पत्नी को बता देगा अथवा सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके एवज में महेश रोहित से एक लाख रुपए तथा उस लड़की से अवैध संबंध बनवाये जाने का दबाव डाल रहा था। इस बात की जानकारी रोहित ने अपने पिता राकेश को भी दी। इस पर दोनों पिता-पुत्र ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 9 सितंबर को दोनों ने महेश को बुलाया और उसे अत्यधिक मात्रा में शराब पिला दी। इसके बाद वे दोनों महेश को लेकर भगवंतपुरा के जंगलों की ओर गए और बिजली के तार से उसका गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।