
राज्य सरकार द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई तथा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर शौचालय दिवस घोषित किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों का उबाल

राज्य सरकार द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई तथा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर शौचालय दिवस घोषित किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों का उबाल
झांसी राज्य सरकार द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई तथा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर शौचालय दिवस घोषित किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों का उबाल बढ़ता जा रहा है। आज इलाइट चौराहे पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में चौराहे से निकलने वाली स्कूली छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर करते हुए इस दिवस का विरोध जताया। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार लोगों की भावनाओं पर कुठाराघात करती जा रही है। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर उनकी ग्वालियर में रखी ऐतिहासिक तलवार तथा अन्य चीजों को झांसी लाना तो दूर की बात है, उनकी जयंती के दिन को शौचालय दिवस के रूप में घोषित कर राज्य सरकार ने वीरांगना का अपमान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लगातार झांसी के लोगों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। पहले रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया। इसके बाद जिस पुस्तक पर राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगाया था, वह पुस्तक लगातार ऑनलाइन दिख रही है, लेकिन इसकी तरफ राज्य सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में पुस्तक की लेखिका के खिलाफ तो मुकदमा कायम करायेगी ही, लेकिन यदि अनुरोध के बाद राज्य सरकार ने शौचालय दिवस के अपने निर्णय को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस बड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री भी एक बार वीरांगना के जन्मदिन पर उन्हीं के किले में आए थे। उस समय लोगों को लगा था कि वीरांगना के प्रति उनकी भावनाएं देशभक्ति से ओतप्रोत हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी की उत्तर प्रदेश की सरकार ने शौचालय दिवस का पत्र जारी कर दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया है। कांग्रेस इस मामले में शांत नहीं बैठेगी और वीरांगना का अपमान करने वालों को सबक सिखाने के लिए आम जनता के बीच जाएगी। इस दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, मुकेश अग्रवाल आदि सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।