
गुलाबी गैंग का कमांडर एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग

गुलाबी गैंग का कमांडर एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग
झांसी एक महिला द्वारा गुलाबी गैंग की कमांडर बताकर रुपए तथा मोबाइल हड़पने के मामले में आरोप लगाए जाने के बाद आज गुलाबी गैंग की कमांडर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने अपना पक्ष रखा। कमांडर हाजरा रब ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह गुलाबी गैंग की जिला कमांडर है। गैंग के लिए उसने तमाम सदस्य बनाए थे। सदस्यों की गतिविधियों को देखते हुए ही उनके पहचान पत्र का नवीनीकरण किया जाता है। 5 साल पहले उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला को सदर क्षेत्र का क्षेत्रीय कमांडर बनाया था, लेकिन आरोपी महिला की गतिविधियों को देखते हुए उसके पहचान पत्र का नवीनीकरण नहीं किया गया। हाजरा रब का आरोप है कि आरोपी महिला द्वारा गुलाबी गैंग का परिचय पत्र दिखाकर लोगों को तरह-तरह से डराया धमकाया जाता है। इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद ही उसके पहचान पत्र का नवीनीकरण नहीं किया गया था। इसके बाद से ही वह उसके खिलाफ साजिश रच रही है और झूठा प्रार्थना पत्र देकर उसे फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की कोशिश कर रही है। हाजरा का यह भी कहना है कि वह वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सहयोगी संगठन की भी पदाधिकारी बनी हुई है। इस कारण उसके विपक्षी धार्मिक ताने देते हुए उसे मुस्लिम समाज से बहिष्कृत करवाने की धमकी देते हैं। प्रार्थना पत्र में हाजरा ने पूरे मामले की जांच कर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।