
कांग्रेस ने की १९ नवंबर को शौचालय दिवस मनाने का आदेश निरस्त किए जाने की मांग

कांग्रेस ने की १९ नवंबर को शौचालय दिवस मनाने का आदेश निरस्त किए जाने की मांग
झांसी: पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सरकार द्वारा १९ नवंबर को शौचालय दिवस मनाने के आदेश को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि 19 नवम्बर वीरांगना लक्षीबाई व पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती हैं जिसे पूरा राष्ट्र में यह दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस नारी अस्मिता और सम्मान से जुड़ा हैं। इस दिन को शौचालय दिवस के रूप में मनाने के सरकारी आदेश से जनता की भावनाओं पर कुठाराघात हैं। इससे बुन्देलखण्ड की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।
इस मौके पर कार्यवाहक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि उक्त आदेश को निरस्त न किए जाने की स्थिति में कांग्रेस जन आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
इस अवसर पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, मुकेश अग्रवाल,भरत राय, विवेक बाजपेयी, अमीर चंद आर्य, राजकुमार सेन, अनिल रिछारिया, मनोज तिवारी, शाहरुख खान, मंसूर अली आदि मौजूद रहें।