
भारतीय सद्भावना मंच ने रानी लक्ष्मीबाई के जन्म महोत्सव के उपलक्ष में निकाली रैली

भारतीय सद्भावना मंच ने रानी लक्ष्मीबाई के जन्म महोत्सव के उपलक्ष में निकाली रैली
भारतीय सद्भावना मंच “आओ जड़ों से जुड़े राष्ट्र रक्षा सूत्र की रैली
झांसी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती के पूर्व सद्भावना शौर्य / शांति मार्च का आयोजन इलाईट चौराहे से आर०एस०एस० विभाग प्रचारक श्री अखण्ड प्रताप जी एवं मुख्य अतिथि माँ साध्वी कल्पना अरूंधति द्वारा तिरंगा झण्डा फेहरा कर रैली निकाली गई जो किला के मुख्य द्वार मुख्य गेट पर समापन हुआ रैली में महारानी लक्ष्मीवाई की झांसी के रूप में बच्चों ने महारानी लक्ष्मी बाई की भेषभूष पहनकर “मै अपनी झांसी नहीं दूंगी” भाग फिरंगी भाग के नारों की गूज के साथ निकाली गयी जिसमें बच्चों ने झलकारी बाई गुलाम गौस खाँ आदि की भेषभूषा धारण उनके शौर्य की गाथायें बतायी। रैली में रथ, डी०जे० के साथ निकाली गयी माँ साध्वी कल्पना जी द्वारा तुलसी के पौधे भेंट स्वरूप दिये गये व महारानी लक्ष्मीवाई के जीवन पर प्रकाश डाला रैली का उद्देश्य शांति सद्भावना, एकता व भाईचारे का आवहन किया कार्यक्रम में बहुत से महिला पुरुषों बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्यरूप से राष्ट्रीय संयोजिका, माँ पंखुडीरानी प्रकोष्ठ की हाज़रा रब, श्रीमती सुशीला दुबे, श्रीमती मीरा रायकवार, श्रीमती निहासा बेगम, श्रीमती मीना मसीह, श्रीमती सुलताना खान, श्रीमती सरगम, श्रीमती भारती, श्रीमती भगवती कुशवाहा, श्रीमती नीता परिहार, पुरुषों में संदीप सरावगी, गोकुल दुबे, अशोक तिवारी, दिलावर खान, अब्दुल रहमान, प्रांजल, साकिर कादरी, नबाव कुरैशी, प्रथम फरमान खान, जुनैद कुरैशी, तबरेज खान, परवेज खान, आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट शमीम खान व अब्दुल रब राष्ट्रीय संगठन मंत्री सद्भावना मंच द्वारा किया गया तथा आभार श्रीमती हाजरा रब ने किया। जाकिर अली, रमजान खान,आदि रहे