♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूर्व विधायक के प्रकरण की जांच लखनऊ स्तर के अधिकारी से करवाई जाए

कलाम कुरैशी मंडल ब्यूरो चीफ�झांसी

पूर्व विधायक के प्रकरण की जांच लखनऊ स्तर के अधिकारी से करवाई जाए*।

झांसी बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान जनपद झांसी की ओर आकर्षित कराते हुए बताया कि आप मान्यवर को लगभग 15 दिन पूर्व एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस झांसी के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच के लिए दिया था पर अभी तक जांच प्रारम्भ नही होते देख जिला अधिकारी झांसी के माध्यम से दे रहा हूं कि पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के विरुद्ध 7 दिनों में 8 FIR किया जाना क्षेत्र की जनता के मन और मस्तिष्क में कई सवालों को जन्म दे रहा है। जिनमे से कुछ FIR जमीन दबा लेने की शिकायत पर बिना जांच पड़ताल व नाप किये हुए लिख ली गई है।
भूमि से संबंधित FIR पुलिस तभी लिखती है जब दोनों पक्ष के दस्तावेज एवं नाप व कब्जे से संतुष्ट हो जाती है। पूर्व विधायक के खिलाफ FIR मात्र तहरीर देते ही लिख ली गई।
दलीय एवं वियक्तिगत राजनैतिक वैमिनास्ता इतनी नही बढ़ने देना चाहिए कि क्षेत्रीय सौहार्द बिगड़ने लगी। खासतौर से पुलिस को तो स्थानीय नेताओं के दबाव में ऐसे कार्य करना ही नही चाहिए जिससे पुलिस की साख बिगड़े।
ज्ञापन में मांग की गई कि स्वछ राजनैतिक माहौल को बनाये रखने के लिये क्षेत्रीय नेताओ की आपसी वैमुनस्यता को दरकिनार कर लखनऊ स्तर के अधिकारी से समय बद्ध जांच करवाने की कृपा करें।
ज्ञापन भेंट करने वालो में हमीदा अंजुम, वरुण अग्रवाल, राकेश कुमार, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, गोलू ठाकुर, प्रदीप नाथ झा, नरेश वर्मा, कलाम कुरैशी, रामजी सिंह जादौन,विकास पुरी, प्रेम सपेरे, गोविन्द कुमार रहीश कुरेशी, करन सिंह , सरर्वेस पाल, नरेश पाल , राकेश कुमार यादव, मुकेश यादव पठाई, देवेंद्र, बडोरा, अखलेश यादव सफा पिंचू यादव, हरीश रावत, अशरफ भाई, शरीफ खान, नसीब खान, रहीश अहमद, मुवीन अनवार खान, करन सिंह यादव बरल , दीपक कुमार यादव बड़ागांव देवेंद्र कुमार यादव बचावली सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Success Care Technology +91 77829 40965