♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाल रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन प्रारंभ*

कलाम कुरैशी मंडल ब्यूरो चीफ�झांसी

बाल रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन प्रारंभ*

झांसी बाल रोग विभाग, म० ल० बा० मेडिकल कॉलेज, एवं बाल रोग अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में *यू०पी० पेडिकान 2022 के अन्तर्गत* उत्तर प्रदेश के बाल रोग विशेषज्ञों का 2 दिवसीय सम्मेलन होटल ओरछा पैलेस में आयोजित किया गया.
*वैज्ञानिक सत्र* का शुभारंभ डा० एन० सी० प्रजापति, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, लखनऊ, आयोजन समिति अध्यक्ष डा० प्रमोद गुप्ता, आयोजन सचिव डा० ओम शंकर चौरसिया, आयोजन सचिव डा० जी० एस० चौधरी, डा० अनिल कौशिक, डा० आर० एस० सेठी आदि ने किया.
वैज्ञानिक सत्रों में, रिवाइसटिंग टी०बी० , सैटिंग आफ निक्कू, कठिन निमोनिया, मूवमेन्ट डिस्आर्डर, न्यूट्रॊशनल एनीमिया, पल्मोनरी पल्स, सांस की बीमारी, वैक्सीन, , मानसून की बीमारियां, बच्चों के पैदा होते ही मृत्यु दर को कम करने आदि विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान हुए एवं विभिन्न चिकित्सा विदों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किये गये. *डा० संजय निरंजन ने बताया कि बाल रोग अकादमी, उत्तर प्रदेश, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बाल सुरक्षा चिकित्सा योजना के अनुसार कार्य कर रही है.*
वैज्ञानिक सत्र का संचालन डा० ओम शंकर चौरसिया, डा० तरनप्रीत भुसारी, डा० सपना गुप्ता आदि ने किया.
डा० संजय निरंजन, डा० डी०एम० गुप्ता, डा० वी० त्रिपाठी, डा० उपेन्द्र किंजवेदकर, डा० रोहित अग्रवाल, डा समीर दलवी, डा० रवि लेले, डा० विवेक सक्सेना, आदि चिकित्सकों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये.
उद्घाटन सत्र में सायंकाल प्रो० मुकेश पांडे, माननीय कुलपति महोदय के मुख्य आतिथ्य में, प्रो० एन० सी० प्रजापति, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, प्रो० एन० एस० सैंगर, प्रधानाचार्य, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज, झांसी के विशिष्ट आतिथ्य में, डा० प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता में, डा० ओम शंकर चौरसिया एवं डा० जी० एस० चौधरी के संयुक्त कार्यक्रम संयोजन में दीपप्रजल्वन के साथ समपन्न हुआ. डा० एन० एस० सैंगर ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सीय सम्मेलनों के आयोजन में झांसी की अग्रणी भूमिका रही है. डा० एन० सी० प्रजापति ने अपने उदबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से हम चिकित्सकों को अपने विचार आपस में सांझा करने का अवसर मिलता है. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० मुकेश पांडे ने अपने आर्शीवाद में कहा कि ऐसे चिकित्सकों के प्रदेश एव देश स्तरीय सम्मेलनों से चिकित्सकों को मरीजों के ईलाज में सहायता मिलती है. मैं सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनायें सम्प्रेषित करता हूँ.
उदघाटन सत्र का संचालन डा० अनुज सेठी एवं डा० तरनप्रीत ने किया एवं आभार आयोजन सचिव डा० ओम शंकर चौरसिया ने व्यक्त किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा० प्रमोद गुलाटी, डा० अशोक सक्सेना, डा० राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, डा० अनुज सेठी, डा० प्रताप सिंह, डा० रवि प्रकाश, डा० रंजीत सिंह भुसारी, डा० सुरेन्द्र नाथ, डा० अभिषेक जैन, डा० सतीश जय, डा० मधूसूदन गुप्ता, डा० राजीव शर्मा, डा० आर० सी० साहू, डा० दिनेश यादव, डा० आराधना कनकने, डा० अतुल गुप्ता, डा० राजीव त्रिपाठी, डा० पूनम जैन, डा० प्रशांत दीक्षित, डा० प्रदीप अग्रवाल, डा० राजेश पचौरिया, डा० ममता नजा, डा०, अमित अग्रवाल, डा० रवि कांत डा० कंवलप्रीत छाबड़ा, डा० मनीष साहू, डा० रचना चंदेल, डा० सचिन माहुर, डा० नूतन अग्रवाल, डा० जकी सिद्दीकी, डा० आशा चौरसिया, आदि का सरहनीय योगदान रहा.


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close