♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तीन दिवसीय राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव में थिरके विभिन्न प्रदेशों के कलाकार

कलाम कुरैशी मंडल ब्यूरो चीफ�झांसी

तीन दिवसीय राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव में थिरके विभिन्न प्रदेशों के कलाकार

संस्कार भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव में उमड़ी भीड़

झाँसी। जनपद के गंगाधर राव कला मंच पर संस्कार भारती द्वारा सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने देश के विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में कलाकार सम्मिलित हुए संपूर्ण कार्यक्रम लोक कला ऊपर आधारित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, महापौर रामतीर्थ सिंघल, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की तत्पश्चात विभिन्न कलाकारों द्वारा बाजारल नृत्य, डांडिया रास, लोक गायन नृत्य, आल्हा गायन, राई शेरा एवं ढिमरियाई, मयूर नृत्य का मंचन किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का अभिवादन किया कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी ने कहा वर्तमान में हमारा समाज आधुनिकता के बहाव में लोक कला को नकारने लगा है जिस कारण मानव मूल्यों का पतन होता जा रहा है आधुनिक फूहड़ गानों का अनुसरण कर हमारी युवा पीढ़ी जीवन के वास्तविक उद्देश्य से भटकती जा रही है एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना समाप्त होती जा रही है। दूसरी तरफ लोक कला एवं गायन में भारतीय संस्कृति दिखाई देती है रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित नृत्य देख कर आज यह प्रतीत हो रहा था झांँसी की रानी साक्षात सामने आ गयी हों। संस्कार भारती द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम देश की धरोहर को बचाने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए मैं संस्कार भारती और पूरे आयोजक मंडल को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Success Care Technology +91 77829 40965