♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव का भव्य शुभारंभ -ब्रज की फूलों की होली ने लोगों का मन मोहा, आल्हा गायन कर लोगों में भरा ओज

कलाम कुरैशी मंडल ब्यूरो चीफ�झांसी

राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव का भव्य शुभारंभ
-ब्रज की फूलों की होली ने लोगों का मन मोहा, आल्हा गायन कर लोगों में भरा ओज

झांसी। संस्कार भारती उत्तर प्रदेश के द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव का शुभारंभ महाराजा गंगाधर राव मुक्ताकाशी मंच पर आज धूमधाम से किया गया। तीन दिवसीय आयोजन में देशभर के लोक कलाकार अपनी क्षेत्रीय लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन जनता के लिए निशुल्क रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव सिंह पारीछा विधायक बबीना, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमा निरंजन एमएलसी, महापौर रामतीर्थ सिंघल, सुरेंद्र सिंह रहे। अध्यक्षता संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष सनातन दुबे ने की। अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष संदीप सरावगी ने किया। सर्वप्रथम संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय, कार्यक्रम प्रभारी संजय राष्ट्रवादी, सीताराम कुशवाहा, मनमोहन मनु के सहयोग से अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना एवं ध्येय गीत श्रीमती अंशुल सक्सेना एवं उनके साथियों ने प्रस्तुत की। उदघाटन सत्र के प्रथम दिवस ब्रज के कलाकारों द्वारा मयूर रास व फूलों की होली का प्रदर्शन किया गया। प्रथम प्रस्तुति का मनमोहक प्रदर्शन देखकर पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वही छत्तीसगढ़ के कलाकारों के द्वारा लोक गायन, वादन, नृत्य की प्रस्तुति की गई। राजस्थान की टीम ने भवई, कानपुर के कलाकारों ने आल्हा गायन, पंजाब के कलाकारों द्वारा पंजाबी नृत्य भांगड़ा, गुजराती कलाकारों द्वारा डांडिया रास व गरबा लोकनृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल ने प्रस्ताव में प्रस्तुत की। प्रदेश अध्यक्ष सनातन दुबे ने संस्कार भारती के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
उधर आज प्रातः आशीर्वाद गार्डन में डॉ मधु श्रीवास्तव व किशन सोनी के सहयोग से चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने लोककला पर चित्रों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर डा धन्नू लाल गौतम, राजेंद्र सिंह यादव पूर्व पार्षद, संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष समीर भालेराव, मीडिया प्रभारी सुदर्शन शिवहरे, संतराम पेंटर, विष्णु जैन, अशोक गोस्वामी, सीताराम कुशवाहा, डॉ मनमोहन मनु, डॉ पवन गुप्ता, कामिनी बघेल, हर नारायण सविता, सौरभ सेठ, अमर सोनी, प्रदीप पांडेय, रामबाबू योगी, यशवंत जोशी, वंदना अग्रवाल, कुसुमलता, प्रवीण सिंह राजा, कमल कांत गुप्ता, वीरेंद्र भदौरिया, माता प्रसाद शाक्य, दिनेश प्रताप सिंह समेत गणमान्य व संगीत प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे। संचालन डॉ नीति शास्त्री ने किया।अंत में अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Success Care Technology +91 77829 40965