
राजेश साहू क्लब द्वारा भव्य डांडिया नाइट/मणिकर्णिका अवार्ड का आयोजन

राजेश साहू क्लब द्वारा भव्य डांडिया नाइट/मणिकर्णिका अवार्ड का आयोजन
नवरात्र पर्व पर 9 मातृशक्ति मणिकर्णिका अवार्ड से हुई सम्मानित
झाँसी। राजेश साहू क्लब द्वारा डांडिया नाइट/मेला/मणिकर्णिका अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि संदीप सरावगी, सेलिब्रिटी गेस्ट अलीशा यादव मॉडल एक्टर, अंजली धारा मॉडल, आरती साहू मिसेज पंजाब, अपूर्वा शर्मा मॉडल एक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम की शुभारम्भ किया इस मौके पर 2022 का मणिकर्णिका अवार्ड अलीशा यादव, अंजली धारा, अपूर्वा शर्मा, उपनिरीक्षक प्रतिभा श्रीवास्तव ओरछा थाना, महिला थाना प्रभारी निवाड़ी रजनी सिंह, मोहिनी साहू तहसीलदार दतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी सरोज प्रेमचंद राय, सपना सरावगी, रचना कुदरया को दिया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि क्लब द्वारा हर साल की तरह इस साल भी डांडिया नाइट का आयोजन किया गया इस बार आयोजन 9 दिन का है किसी से कोई पैसे नही लिए गए फ्री एंट्री और फ्री सिखाया गया और 40 अच्छे प्रतिभागियों को झाँसी के नामचीन पार्लर कलर्स ने फ्री ड्रेस और फ्री मेकअप किया मेला का आयोजन उन महिलाओं के लिये किया जो घर से काम करती है महिलाए फ्री में अपने स्टाल लगाकर अपने बिजनेस को हाईलाइट कर सके इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीप्ति मिश्रा रही, संचालन बेबी इमरान खान ने किया।