
पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने की फायरिंग और मारपीट, ग्राम टांकोरी के पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने की फायरिंग और मारपीट, ग्राम टांकोरी के पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने गांव के दबंगों पर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से करते हुए घटना के बारे में अवगत कराया है। झांसी जिले के बड़ागांव थानान्तर्गत ग्राम टांकोरी में रहने वाला रोहित बरार एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने लिखित शिकायत करते हुए अवगत कराया कि 1 अक्टूबर की शाम को वह घर के सामने भांडरे में शामिल होने जा रहा था। तभी गांव के दबंग व्यक्ति वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी मौके का लाभ उठाकर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और धमकाते हुए भाग गए। जब इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की तो पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।।