
4 दिन से थाना व चौकी के चक्कर लगा रही है पीड़िता

4 दिन से थाना व चौकी के चक्कर लगा रही है पीड़िता
झांसी 4 दिन पूर्व पति के बुलाने पर दिल्ली से आई ममता ने चौकी प्रभारी मसीहा गंज करवाई होतू शिकायती पत्र देते हुए बताया पीड़ित दिल्ली की निवासी है आनंद कुमार वर्मा पुत्र रामसेवक वर्मा बौद्ध नगर थाना सिपरी बाजार झांसी से 8 मार्च 2022 को लव मैरिज के चलते दिल्ली के आर्य समाज मंदिर मैं कोर्ट मैरिज और शादी की थी आनंद वर्मा ने अपनी पत्नी ममता को दिल्ली से कॉल कर बुलाया की तुम झांसी आ जाओ हम दोनों एक साथ झांसी में रहेंगे ममता 4 दिन पूर्व झांसी आई रेलवे स्टेशन पर आनंद वर्मा का इंतजार करती रही और आनंद ने मोबाइल बंद कर लिया पीड़ित अपनी ससुराल गई तो ससुराल जनों ने जमकर मारपीट की और गाली गलौज करते हुए भगा दिया पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच गई और पीड़ित और ससुराल पक्ष के लोगों को चौकी पर छोड़ गई दिनभर पीड़िता चौकी में बैठी रही पुलिस ने ससुराल वालों को बिना कार्रवाई की हुए भगा दिया जबकि पति आनंद स्विच ऑफ करें हुए हैं 4 दिन से थाना और चौकी के चक्कर लगा रही पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है आज एक संस्था द्वारा पीड़ित को चौकी पर लाकर प्रभारी से कार्यवाही की मांग की है