
भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की प्रतिमाओं का सुन्दरीकरण।

भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की प्रतिमाओं का सुन्दरीकरण।
कानपुरI विधान सभा महाराजपुरI वार्ड-12 चकेरी मे,बहुजन समाज पार्टी के पार्षद पद के उम्मीदवार भाई सुरेन्द्र कुमार यादव जी द्वारा भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की प्रतिमाओं का सुन्दरीकरण।
अपने छेत्र की बाबा साहब की प्रतिमाओं, अंबेडकर गांव चकेरी,सरकारी फार्म अंबेडकर नगर,किशनपुर आदि छेत्र मे बहुजन समाज पार्टी के जुझारू, मेहनती के सहयोगियों श्री मनीष पासवान श्री गुलाब यादव श्री जय सिंह यादव श्री जितेन पासवान श्री दिनेश राजपूत श्री मुकेश साहू ग्राम कल्याणपुर आशीष विश्वकर्मा, श्री संजय गौतम श्री जितेंद्र यादव श्री रामू गौतम श्री छोटे गौतम श्री रामकिशन श्री राकेश गौतम श्री बाबूराम भाई आरिफ भाई नसीम भाई आरिफ श्री गौतम तमाम लोगों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।
उपरोक्त कार्यक्रम, जिला संयोजक श्री सौरभ गौतम जी बहुजन वालन्टियर फोर्स कानपुर नगर के दिशा-निर्देशों से संपन्न हुये।