
दुखी लोगो को हँसाने वाला आज सब को रूला कर कही चला गया…

दुखी लोगो को हँसाने वाला आज सब को रूला कर कही चला गया……….
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर श्रध्दांजलि अर्पित की ………
झांसी कलैक्ट्रेट स्थित शंकर सहाय अधिवक्ता भवन के पास वरिष्ठ अधिवक्ता नोटरी श्री संजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे एक शोक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर निवासी काॅमेडी हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के 58 वर्ष की उम्र मे बीमारी के चलते आकास्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई शोक सभा मे उनकी काॅमेडियन हास्य कला की चर्चा करते हुए ये कहा की राजू श्रीवास्तव हास्य कला के कलाकार ही नही बल्कि वह कला के जादूगर थे हास्य कला के मंच पर निराश दुखी चिंता ग्रस्त लोगो को हँसाना उनकी एक कला थी लोग उनके हास्य कला प्रदर्शन देखकर व सुनकर चिंता और तनाव मुक्त, खुश होकर गद गद होकर प्रफूलित हो जाता था यहीं उनका हंसना हँसाना ही मानव संदेश था उनके अधूरे सपनों को सकार करने के लिए उनकी काॅमेडियन हास्य कला को आत्मशत् करने के लिए टीम भावना से कार्य करने की अपील की गई व हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव को श्रध्दांजलि अर्पित की गई। शोक श्रृध्दांजलि सभा, मे एस एस चक्रवर्ती, राजेंद्र कुमार एड, पी .सी. एड, बी आर निषाद ( बट्टा गुरु ), शेर सिंह गुर्जर, सिंह साहब, महीपत झा, एन डी गौतम एड, नरेंद्र कुमार एड, राज कुमार ध्वानी, मनोज दुबे एड, रविन्द्र नामदेव एड, कैलाश श्रीवास्तव एड, जगदीश नामदेव एड, रामकुमार खरे एड, श्याम कुमार शर्मा एड आदि उपस्थित रहे।