
तीर्थयात्रियों की बस परमिट की डेट निकलने पर परिवहन अधिकारियों ने बस को रोका

तीर्थयात्रियों की बस परमिट की डेट निकलने पर परिवहन अधिकारियों ने बस को रोका
झाँसी। शादी-बारात के नाम पर हो या बिना परमिट के बसें सड़कों पर फर्राटे भर रही हैं, क्योंकि परिवहन विभाग उन पर मेहरबान है। लेकिन चारधाम यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस को योगी सरकार के मुलाजिमों ने रोक लिया। अब वह भूखे-प्यासे झाँसी में आरटीओ साहब की मेहरबानी का इंतजार कर रहे हैं। यात्री नियमानुसार रुपये भी देने को तैयार हैं, किंतु विभागीय अधिकारी उन्हें नियमों में उलझाए हैं।
शादी-बारात के नाम पर रातभर टूरिस्ट बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। साथ ही बिना फिटनेस व रूट परमिट के भी बसें झाँसी में धड़ल्ले से चल रही हैं। सिस्टम के तहत इन पर मेहरबानी है। वहीं आज महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों की बस को आरटीओ टीम ने झाँसी में हाइवे पर रोक लिया। कुसूर इतना था कि बस का परमिट रात को ही खत्म हो गया था। बस में सवार तीर्थयात्रियों ने मिन्नत की कि वह जो भी राशि हो वह जमा कराने को तैयार हैं, उन्हें जाने दिया जाए, पर सुबह से दोपहर बाद भी रुपये जमा नहीं कराए गए। तीर्थयात्रियों का कहना है कि योगी सरकार में उनके साथ ऐसा बर्ताव होगा, ऐसी उम्मीद नहीं थी।