♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बर्बाद हुई खरीफ फसल का प्लाट टू फ्लाट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए – शिवनारायण

कलाम कुरैशी मंडल ब्यूरो चीफ�झांसी

बर्बाद हुई खरीफ फसल का प्लाट टू फ्लाट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए – शिवनारायण

झांसी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी की तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की समस्याओं का ज्ञापन उप जिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा जी के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मंडल आयुक्त झांसी जिला अधिकारी झांसी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन पत्र में किसानों ने बताया इस वर्ष खरीफ फसल की बुवाई के समय मानसून की बेरुखी के चलते खेतों में फसलें कम बोई गई जो फसलें बोई गई हैं वह पूरी तरह से उगी नहीं जो फसलों उगी थी उन पर फिर बारिश के कहर ने फसलों को बर्बाद कर दिया जिसमें तिली संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई उर्दू को भारी नुकसान है ऐसे संकट की घड़ी में किसानों की मांग है किसानों के खेतों में बोई गई खरीफ फसल जो बर्बाद हो गई है जिसका प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर शासन किसानों को मुआवजा दे सैकड़ों किसानों ने आज उप जिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा जी के समक्ष गुहार लगाते हुए कहा साहब कई सालों से हम लोग प्राकृतिक आपदाओं के चलते परेशान हैं बर्बाद है फसलें हो नहीं रही हैं जैसे तैसे फसलें बोई थी खेतों में भारी लागत लगाकर हम लोग फसल उगाते हैं उसी समय अन्ना जानवरों के कहर से फसलों को बचाना मुश्किल हो जाता है उसके बाद हम किसानों के ऊपर प्राकृतिक आपदाओं की मार पड़ती है कभी ओलावृष्टि कभी अतिवृष्टि कभी सूखा इन सभी प्राकृतिक आपदाओं ने तोड़ कर रख दिया है किसानों ने कहा साहब अब आप का ही सहारा है हमारे खेतों का सर्वे कराकर जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कराई जाए धरना प्रदर्शन के दौरान कई कई गांव के किसान उपस्थित रहे जिसमें बुखारा खरकमाफ सितोरा बड़ागांव बसरिया भद्ररवारा धायपुरा पंचमपुरा चुरारा बोडा छीरोरा बुजुर्ग पिपरोखर धवाकर भकोरा बंगरा ब्लाक के कई गांव के किसान उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने उप जिलाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराते हुए कहां बुंदेलखंड का किसान कई सालों से प्राकृतिक आपदाओं सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान बर्बाद है कभी ओलावृष्टि कभी अतिवृष्टि कभी सूखा के चलते किसान यहां का कर्जदार हो गया यहां फसलें बर्बाद हो जाती हैं तो सरकार मुआवजा व बीमा क्लेम देने में नाकाम हो जाती है आज फिर बुंदेलखंड जनपद झांसी के बदहाल किसानों पर प्राकृतिक आपदा आन पड़ी है ऐसे में किसानों के खेतों का प्लाट दो प्लॉट सर्वे कराकर किसानों के हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति कराई जाए उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया किसानों की हर संभव मदद कराई जाएगी मौके पर सुरेंद्र कुमार तिवारी किशोरपुरा हरीश चंद्र मिश्रा से जारी रामाधार निषाद बड़ागांव सोबरन सिंह गोंडा हरिदास बुखारा राजीव कुमार यादव रमन हरगोविंद अहिरवार पर ब्रोकर कृपाराम पाल भगोरा किसान सेवा शेखर राज बड़वानी प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव शिव नारायण सिंह परिहार बिहारी सिंह तोमर सोनू कुशवाहा मुकेश कुशवाहा भगवानदास बुनकर मुकेश अहिरवार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Success Care Technology +91 77829 40965