
जीआरपी और सर्विलांस की टीमों को मिली सफलता खोए हुए 315 मोबाइल किए बरामद

जीआरपी और सर्विलांस की टीमों को मिली सफलता खोए हुए 315 मोबाइल किए बरामद
झांसी अनुभाग जीआरपी और सर्विलांस टीम के द्वारा खोए हुए 315 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद इमरान और उपाधीक्षक नईम खान मंसूरी के निर्देशन में जीआरपी और सर्विलांस की टीमों का गठन किया गया था जिसके बाद जीआरपी अनुभाग के सभी आठ थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी और 315 मोबाइल बरामद किए गए बरामदगी के बाद आज पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद इमरान ने जिन लोगों के मोबाइल फोन चोरी हुए थे या खो गए थे उनको बुलाकर मोबाइल उनको सुपुर्द किए गए खोए हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे उन्होंने पुलिस अधीक्षक रेलवे को इसके लिए धन्यवाद दिया वही खोए हुए मोबाइल को पाकर कुछ लोग इतने खुश थे कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक रेलवे का हार फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर धन्यवाद भी दिया