
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
झाँसी। गैंग बनाकर हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों की एसओजी व पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गयी। मोठ, पूंछ थाना पुलिस ने एसओजी के साथ ग्राम अमरोख के पास बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन साथी भाग निकले। इन बदमाशों ने हाल ही में कई लूटों को अंजाम दिया था।
बताया गया कि कानपुर-झाँसी हाइवे पर विगत कुछ दिनों से लूट की वारदातें हो रहीं थीं। इसे गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी शिवहरी मीना ने मोठ व पूंछ थाना पुलिस को सतर्क रहने व बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। साथ ही एसओजी टीम को भी लगाया गया था। एसपी देहात नैपाल सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार बदमाशों की सुरागरसी में लगी थी। आज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश अमरोख गाँव के पास लूट की योजना बना रहे हैं। इस पर मोठ प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता, पूंछ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह एसओजी प्रभारी जेपी पाल ने संयुक्त रूप से मोर्चा सम्हालते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को भी दबोच लिया गया । लुटेरों के तीन साथी बारिश का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों में भरत कबूतरा जालौन, कपिल कबूतरा गुरसरांय व रवि बाल्मीकि चरखारी शामिल हैं। भरत को गोली लगने के कारण मेडिकल में भर्ती कराया गया है।