
जांच करने गई पुलिस पर हमला, जमकर हुई

जांच करने गई पुलिस पर हमला, जमकर हुई
झांँसी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में जांच करने गए दरोगा और सिपाही पर कुछ महिलाओं व पुरुषों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब पुलिस अपनी जान बचाकर भागी तो उक्त लोगों द्वारा पत्थरबाजी कर दी। जिससे एक दरोगा और एक सिपाही को चोटे आई हैं। जिसका मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ा गांव में पुलिस को जमीनी विवाद की तहरीर मिली। जिस पर जांच करने गए दरोगा दीपक कुमार और कॉन्स्टेबल शिव शंकर मौके पर पहुंचे। और लोगों से पूछताछ करने लगे। शाम लगभग 6:30 बजे जैसे ही लोगों से पूछताछ कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने दरोगा और सिपाही पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दरोगा और कॉन्स्टेबल को जमीन के नीचे पटक लिया और जमकर मारपीट कर दी। घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरोगा और सिपाही को बचाया।
बताया गया है कि उक्त दबंगों द्वारा पूर्व में भी दरोगा और सिपाही के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था। तथा आज फिर पुलिस को अपना शिकार बना डाला। फिलहाल पुलिस ने घायल दरोगा और सिपाही को प्राथमिक उपचार के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।