
प्रेमनगर थाने से अखाड़ा ढोल ताजिया बुर्राक मिसिल निकाली गई!

प्रेमनगर थाने से अखाड़ा ढोल ताजिया बुर्राक मिसिल निकाली गई!
झांसी के प्रेम नगर में ताजिया बुर्राक कमेटी की तरफ से जहीर कुरेशी की अध्यक्षता में प्रेमनगर थाने से अखाड़ा ढोल ताजिया बुर्राक इकट्ठा होकर मिसिल निकाली गई! मिसिल में सबसे आगे अखाड़ो के लड़के करतब दिखा रहे थे!
जिसका नेतृत्व उस्ताद नियामत उल्ला खलीफा,मोहममद शरीफ, व शराफत उल्ला, मास्टर अलीम अहमद कर रहे थे ! जुलूस में शफी अहमद की बुर्राक ,वहीदा की बुर्राक ,मुन्ना खा की बुर्राक जुलूस की सोभा बड़ा रही थी ! ताजिया मिसिल वृद्ध स्तर पर निकाली गए ! पंचायती ताजिये बेंड मरसिये की धुन बजा रहे थे ! जगह जगह लंगर का शानदार एहतिमाम किया गया!इस मौके पर डॉ नसीम,रहीस अहमद,नबाब खा, अजहर कुरेशी,हासिम खा, कालिम अहमद, व कमेटी के तमाम मेंबर मौजूद रहे! अंत मे जहीर कुरेशी ने प्रशासन का आभार किया !