
हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में उमड़ा जनसैलाब

हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में उमड़ा जनसैलाब
झांसी मोहर्रम की 5 तारीख पर हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में शहर कोतवाली चौराहे पर अकीदतमनो का जनसैलाब उमड़ पड़ा जगह जगह हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में लंगड़ शरबत पानी चाय वितरण किया गया इमाम हुसैन की याद में शहर के प्रसिद्ध ताजिए निकाले गए मोहर्रम का त्यौहार झांसी मुसलमान बड़े अकीदत के साथ मनाते हैं और उनकी याद में जगह-जगह लंगर बांटा जाता है शहर कोतवाल ने 170 साल परंपरा से चली आ रही रानी लक्ष्मी बाई के ताजिए पर लोबान अगरबत्ती प्रसाद चढ़ाकर कौमी एकता की मिसाल कायम की रानी लक्ष्मीबाई का ताजिया के नाम से प्रसिद्ध है और ऐतिहासिक धरोहर रानी महल में स्थापित किया जाता है इसी तरह कुरेश नगर का ताजिया एक अपने आप में इतिहास के रूम में निकाल जाता है जिसे देखने के लिए हजारों लोगों का जनसैलाब अमरता है हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में लोग रात भर जुलूसए हुसैनी के रूम में निकालते हैं जगह जगह अखाड़ों अलाव का भी प्रदर्शन किया जाता है जुलूसए हुसैनी में सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इमाम हुसैन की याद में कई हिंदू भाई भी ताजिया बनाते हैं और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा और सुरक्षा का अहसास दिलाया जगह जगह शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे एवं सीओ सिटी का ताजिया जुलूस कमेटी द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया और पुलिस प्रशासन की सराहना की एवं ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश के राष्ट्रीय महासचिव कलाम कुरैशी के नेतृत्व में कई जगह कैम लगाकर शरबत लंगर
वितरण किया गया इस दौरान चौधरी हैदर कुरेशी नूर मोहम्मद कुरेशी बबलू आजाद इमरान कुरेशी इरफान कुरैशी छोटू कुरैशी शकील कुरेशी सगीर कुरेशी रहीस कुरैशी समीम खान एडवोकेट फरान खान सद्दाम अली इकबाल खान रशीद अंसारी राजा बही ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली साहब का स्वागत व सम्मान किया गया नगर अध्यक्ष बबलू आजाद के नेतृत्व में बुंदेलखंड अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष उनकी टीम का पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया इस दौरान एडवोकेट शरीफ अहमद बबलू भाई इब्राहिम भाई शाहरुख खान अजहर कुरेशी वसीम भाई राजा अली अहमद खुर्शीद भाई आदि लोगों का जुलूसए हुसैनी में सम्मान किया गया