
पेट्रोल पंप लूट के मामले में पुलिस जांच में जुटी

पेट्रोल पंप लूट के मामले में पुलिस जांच में जुटी
झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में बीती रात कानपुर-झांसी हाईवे पर बने पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार चार बदमाश पहुंचे और तमंचे से सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गए, आनन फानन में जख्मी सेल्समैन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच में जुट गई।
पेट्रोल पंप पर तैनात चौकीदार बादाम सिंह ने बताया कि दो बाइकों पर सवार चार लोग आए और सेल्समैन गोलू को पेट्रोल डलवाने के लिए बुलाया और उससे पूंछने लगे कि कैश कहां हैं तो उसने कहा हमारे पास कोई कैश नहीं फिर बदमाशों ने झापड़ मारा तो वो भागा जब में बचाने के लिए आया तो मेरा डंडा पकड़ लिया, फिर सेल्समैन को गोली मारकर भाग गए और वो पैसा लिए हुए था वो पैसा कहां है मुझे नहीं मालूम।
पेट्रोल पंप पर गोली मारकर सेल्समैन से रुपए छीनने की सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सेल्समैन के पैर में गोली लगी है, पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार बदमाश पेट्रोल डलवाने आये हुए थे तभी सेल्समैन से झगड़ा हुआ है उसमें सेल्समैन के पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चार बदमाश दिखाई दे रहे हैं उन्हें शीघ्र ही पकड़ा जाएगा और कैश नहीं लूटा गया है।