
सात दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

सात दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन*
*झाँसी।* कलाम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में ग्वालियर रोड एन एच 75, प्रीतमपुर चौराहा अंबाबाय में सात दिवसीय ट्रक चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 75 ट्रक चालकों ने नेत्र परीक्षण करवा कर नि:शुल्क चश्मे प्राप्त किये। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशीष उपाध्याय चेयरमैन जिला कोऑपरेटिव बैंक एवं भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष ने किया। ट्रक चालकों का नेत्र परीक्षण वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जी एस अर्गल व डॉक्टर ए एस सिंघानिया ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दीपक सिंह आरटीओ, आरिफ शहडोल टीवी एवं फिल्म कलाकार, बीएल भास्कर वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ मोहम्मद नईम समाज कार्य विभाग बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी रहे । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष शेख अरशद ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हमारी संस्था द्वारा किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है जिससे ट्रक चालकों का नेत्र परीक्षण हो सके। इस अवसर पर तेजपाल सिंह प्रधान परवई, रवि राजपूत, पंडित राघवेंद्र पीतांबरा पैलेस होटल, राखी यादव, नीलम सिंघानिया एजाज आलम, अलीम अहमद खान, अमरीन शेख, अरमान खान, आरिफ खान मौजूद रहे ।