
विक्रम संस्कृत विद्यालय में छात्रावास आरंभ

विक्रम संस्कृत विद्यालय में छात्रावास आरंभ
झांसी। विक्रम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदर बाजार में छात्रों को संस्कारित बनाने के लिए छात्रावास का शुभारंभ किया गया, जिसमें लायंस क्लब द्वारा आवासीय छात्रों की सुविधा हेतु रसोई बनाने एवं खाने के सभी बर्तन उपलब्ध कराए गए। समाज के अन्य लोगों ने भी विक्रम संस्कृत विद्यालय द्वारा उठाए गए इस प्रशंसनीय प्रकल्प का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय लायन अनिल अरोरा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष प्रदीप अरोरा रहे। विक्रम विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव अग्रवाल ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रवि पांडे ने किया। आभार व्यक्त प्रबन्ध समिति के सुदर्शन शिवहरे ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल, डॉ. मनमोहन मनु, राजेंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुरेंद्र खंडेलवाल, अशोक पीएनबी, एचएन शर्मा, लक्ष्मी पचौरी, अजीत अग्रवाल, प्रीति नेवालकर, नीरू पांडे, अशोक पांडे, जे पी सेन, आर एन शर्मा समेत गणमान्यजन, आचार्यगण, अभिभावकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।