
थाना गुरसराय में मोहर्रम के लिए पीस कमेटी का आयोजन

थाना गुरसराय में मोहर्रम के लिए पीस कमेटी का आयोजन
झांसी गुरसराय आगामी 8 अगस्त को कावड़ यात्रा/9 अगस्त को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाना है जिस संबंध में आज गुरसराय थाना परिषद में क्षितिज दुबेदी (उपजिलाधिकारी गरौठा) की अध्यक्षता एवं क्षेत्र अधिकारी आभा सिंह वा अरुण तिवारी थाना प्रभारी की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन गया जिसमें नगर के समस्त ताजियादार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे उप जिलाधिकारी गरौठा एवं क्षेत्र अधिकारी आभा सिंह गरौठा ने समस्त लोगों से मोहर्रम के त्यौहार को लेकर चर्चा की तथा ताजिया निकालते वक्त आने वाली समस्याओं के बारे में जानकर उनको दूर करने के दिशा निर्देश दिए!
उप जिलाधिकारी गरौठा ने नगर पालिका परिषद को साफ सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जगह सही तरीके से साफ सफाई होना चाहिए! लोगों द्वारा सड़क पर घूमते आवारा सूअरों की शिकायत करने पर उप जिलाधिकारी गरौठा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर कोई भी आवारा जानवर नजर नहीं आना चाहिए! अगर आवारा जानवर घूमते नजर आए तो जानवर के मालिकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी