♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

झाँसी पहुँची राज्यमंत्री ने सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में की प्रेसवार्ता

ममता देवी प्रधान संपादक राजधानी न्यूज़ 24

झाँसी पहुँची राज्यमंत्री ने सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में की प्रेसवार्ता

कहा हमारी सरकार में नारी शक्ति के सम्मान में तत्परता के साथ कार्य कर रही है

 

झांसी दौरे पर आयीं राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ०प्र०, विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा झाँसी की विभागवार 100 दिन की कार्ययोजना में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर उपलब्धियों के सम्बन्ध में प्रेसवार्ता करते हुये बताया कि हमारी सरकार में नारी शक्ति के सम्मान में तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग के योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना हेतू निर्धारित लक्ष्य 10785 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना हेतु निर्धारित लक्ष्य 1630 के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवास पूर्ण करा लिये गये है।

वहीं उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत समूह गठन हेतु निर्धारित लक्ष्य 184 के सापेक्ष 198 समूह का गठन का कार्य पूर्ण कराते हुए 107.61 प्रतिशत प्रगति अर्जित कर ली गयी है। मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर/तालाब हेतु निर्धारित लक्ष्य 75 के सापेक्ष 170 अमृत सरोवर/तालाब पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। मनरेगा योजनान्तर्गत 12 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान निर्माण के सापेक्ष शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। मनरेगा योजनान्तर्गत महिला मेट प्रशिक्षण/तैनाती हेतु निर्धारित लक्ष्य 140 के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति अर्जित कर ली गयी है। राज्यमंत्री ने बताया कि पंचायती राज विभाग के योजनान्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 योजनान्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु निर्धारित लक्ष्य 788 के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर भारत सरकार की बेवसाइट पर जीओ टैगिंग कर दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 योजनान्तर्गत 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाले लक्षित 26 ग्रामों के सापेक्ष 25 ग्रामों को ओडीएफ प्लस हेतु कार्ययोजना तैयार कराकर पंचायतीराज पोर्टल पर अपलोड करा दी गई है, 01 ग्राम की कार्ययोजना गैर आबाद होने के कारण तैयार नहीं की गई।

राज्यमंत्री ने आगे बताते हुए कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत लक्ष्य 2200 के सापेक्ष 2248 (102.18 प्रतिशत) पूर्ति तथा संस्थागत प्रसव लक्ष्य 5800 पूर्ति 5903 (101.78 प्रतिशत), जननी सुरक्षा योजना लक्ष्य 4035 पूर्ति 4049 (100.35 प्रतिशत), कोविड टीकाकरण 271600 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति एवं आयुष्मान भारत के योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) लक्ष्य 8600 के सापेक्ष पूर्ति 8662 (100.72 प्रतिशत) अर्जित कर ली गई है। होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक विभाग के योजनान्तर्गत समस्त विकास खण्डों में स्वास्थ्य मेलो का आयोजन कर 910 मरीजो का उपचार किया गया। ‘‘करे योग रहे निरोग’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 शिवरों के सापेक्ष 43 शिविरों (239 प्रतिशत) का आयोजन किया गया है। राज्यमंत्री ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के योजनान्तर्गत स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत 5808 के सापेक्ष 6458 रैलियों का आयोजन किया गया। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवस्थापना का संतृप्तीकरण 85.12 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के योजनान्तर्गत जनपद में कुल 229 विद्यालयों में कार्यरत 2481 शिक्षकों तथा कक्षा 9 से 12 तक कुल 90851 छात्र-छात्राएं की शत-प्रतिशत ई-मेल आईडी तैयार कराकर पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है। तथा समस्त 35 राजकीय विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा एवं समस्त 229 विद्यालयों में बेवसाईट बनवा दी गयी है। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के योजनान्तर्गत सेवायोजन हेतु 02 रोजगार मेले के सापेक्ष 02 का आयोजन कर लिया गया जिसमें प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित करने के लक्ष्य 80 के सापेक्ष पूर्ति 173 (216 प्रतिशत) कर लिया गया हैं।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Success Care Technology +91 77829 40965