
सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत बुलेट से बहन के घर दतिया जा रहा था, कानपुर हाइवे ने ट्रक ने रौंदा

सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत
बुलेट से बहन के घर दतिया जा रहा था, कानपुर हाइवे ने ट्रक ने रौंदा
झांसी-कानपुर हाइवे पर पूरी ढाबा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार युवक को रौंद दिया। वह बाइक समेत युवक को करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और शव सड़क से चिपक गया। बाद में शव को सड़क से खरौंचकर निकाला गया। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।
बुलेट पर अकेला था युवक
जनपद के सेरिया गांव निवासी हरिमोहन खरे अब अपने परिवार के साथ गुरसरांय के पठकाना मोहल्ला में रहते हैं। उनका इकलौता बेटा प्रियम खरे (25) बुधवार शाम को अपनी बुलेट बाइक से बहन के घर दतिया जा रहा था। रास्ते में झांसी-कानपुर हाइवे पर चिरगांव थाना क्षेत्र के पुरी ढाबा के पास पीछे से तेज गति में आए एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रियम खरे की मौके पर मौत हो गई।
टेट की तैयारी कर रहा था
प्रियम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उससे बड़ी दो बहनें शादीशुदा हैं। प्रियं बीटीसी कर चुका था और अब वह TET की तैयारी कर रहा था। प्रियम पढ़ने में होशियार था। प्रियम ने हेलमेट भी लगा रखा था, लेकिन बेकाबू ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया। प्रियम के पिता किसान है। दादा भगवती प्रसाद खरे मौजिज व्यक्ति हैं।