
भव्या कपूर मेकअप अकैडमी का हुआ भव्य शुभारंभ

भव्या कपूर मेकअप अकैडमी का हुआ भव्य शुभारंभ
झांसी के आवास विकास स्थित जेएमके मोटर्स के सामने भाव्या कपूर मेकअप अकैडमी का आज भव्य शुभारंभ हुआ इस मौके पर भव्य कपूर और श्रीमती कमली सिंह के द्वारा फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया इस मौके पर झांसी शहर के जानी-मानी हस्तियां और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे वही भाग्य कपूर मेकअप एकेडमी की यह ब्रांच झांसी में खुलने से झांसी वासियों को बहुत ज्यादा फायदा होगा एकेडमी की अध्यक्ष और फ्रेंचाइजी के संचालक राजा त्रिवेदी ने बताया के भव्य कपूर उत्तर प्रदेश में एक जाना माना नाम है जिनके लखनऊ कानपुर में बड़े ही भव्य शोरूम है इस मेकअप अकैडमी की फ्रेंचाइजी झांसी में मेरे द्वारा ली गई है और यह अकैडमी यहां सिर्फ लोगों को मेकअप ही नहीं बल्कि यहां के बच्चों को एक बहुत बड़े इस शख्स के तौर पर मेकअप से संबंधित विभिन्न प्रकार के कोर्स भी कर आएगी यह सभी कोर्स गुणवत्ता परक के साथ-साथ उच्च कोटि के भी होंगे इस मौके पर गरौठा के पूर्व विधायक डमडम महाराज महिला थाना अध्यक्ष नीलेश कुमारी शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे रजिस्ट्रार आनंद कुमार सिंह विकास सोनी हेमंत परिहार के अलावा संस्था के अभिषेक अवस्थी और अनुपम आदि महाराज मौजूद रहे