
शहीद स्मारक की हालत बदहाल, चढ़ी पोस्टरों की परतें, कई जगह से ग्रेनाइट निकला!*

शहीद स्मारक की हालत बदहाल, चढ़ी पोस्टरों की परतें, कई जगह से ग्रेनाइट निकला!*
*तिरंगा शाखा के कार्यकर्ताओं ने की सफाई!*
*शहीद कैप्टन की माता जी ने व्यक्त किया क्षोभ व आक्रोश।*
झांसी निर्मला कॉन्वेंट गर्ल्स इण्टर कॉलेज, खाती बाबा के निकट स्थिति ‘ शौर्य चक्र ‘ कैप्टन अजी एंथनी के स्मृति द्वारा पर किया गया।
जिलाध्यक्ष अरशद खान ने बताया कि विगत काफी समय से तिरंगा शाखा के कार्यकर्त देखते आ रहे थे कि शौर्य स्मारक की हालत काफी बदहाल है, स्मारक की सतह पर चिपके पोस्टरों से परतें बन चुकी हैं, जगह जगह से ग्रेनाइट पत्थर निकल चुका है, क्षेत्रवासियों से पता करने पर मालूम हुआ कि नगर निगम में कई बार शिकायत करने पर भी स्मारक की साफ सफाई व गंदगी की रोकथाम हेतु कोई कदम नहीं उठाए गए। इसी क्रम में आज तिरंगा शाखा के कार्यकर्ताओं ने कैप्टन एंथोनी स्मृति द्वार पर तिरंगा शाखा का आयोजन किया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम तिरंगा झंडा लगाकर राष्ट्रगान गाया गया तथा संविधान को प्रस्तावना पढ़ी गई तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने स्मृति द्वार की सफाई की।
इस अवसर उपस्थित शहीद कैप्टन की माता जी ने क्षोभ व आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि मेरा एक ही बेटा था , मैंने तो अपना बेटा खो दिया पर स्थानीय लोग उसकी याद में बने स्मारक का भी सम्मान नहीं कर सकते न ही प्रशासन इस ओर कोई सख्त कदम उठाता है, उन्होंने आरोप लगाया कि स्मृति द्वार के निर्माण में सही गुणवत्ता का पालन न होने के कारण आज इस स्मारक की ये हालत हो गई है।
जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि आज हमने इस स्मारक की सफाई की है तथा टूट फूट की फोटो व वीडियो भी बना लिए हैं जिसके बारे में सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी कि क्षेत्र के ऐसे सभी स्मारकों का सही प्रकार से रखरखाव की व्यवस्था की जाए और जो लोग इन स्मारकों पर पोस्टर आदि चिपका कर शहीदों का अपमान करते हैं उन पर कार्यवाही कर पेनल्टी लगाई जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, राजकुमार राव, पुत्तू सिंह कुशवाहा, एड0 अनुराग मिश्रा, एड0 बी 0 एल 0 भास्कर, चौधरी परवेज, सीमा कुशवाहा, तुलसीदास कुशवाहा, आशुतोष श्रीवास्तव, संदीप द्विवेदी, क्षेमेंद्र पांडे, काजल अहिरवार अखिल रायकवार, लक्ष्मी राममूर्ति अय्यर, माबूद अली, प्रकाश यादव, सोनू पीटर, सुनील यादव, धीरज अहिरवार, आशीष इंडियन, भारती प्रजापति, शकुन प्रजापति, अंजु कुशवाहा, शफीक बख्श, सुलतान मिर्जा, रमाकांत, निहाल रायकवार, मोहम्मद सगीर, बृजेश कुमार वर्मा, राजेंद्र यादव, आनंद मिश्रा, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।