
मऊरानीपुर में गरौठा चौराहे के पास ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से एक युवती की हुई मौत । परिजनो में मचा कोहराम।

मऊरानीपुर में गरौठा चौराहे के पास ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से एक युवती की हुई मौत । परिजनो में मचा कोहराम।
झांसी जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की देर शाम गरौठा चौराहा के पास अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे लाइन पर एक युवती की ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई। ग्राम भदरवारा हाल निवासी चुरारी रोड मऊरानीपुर निवासी युवती के पिता आशाराम ने बताया कि उसकी पुत्री का नाम राखी हैं जिसकी उम्र लगभग 18 बर्ष हैं। और वह मेरे साथ गरौठा चौराहे पर फलो के ठेला पर काम में हाथ बंटाती थी। आज मंगलवार की देर शाम शौचक्रिया के लिए रेल्बे लाइन के पास गई हुई थी। उसी दौरान महोबा की तरफ जा रहे ट्रेन की इंजन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान जीआरपी रेल्बे पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। रेल्बे ट्रेक पर लगभग 2 घंटे तक शव पड़ा रहा। युवती के परिजनों ने घटना की सूचना जीआरपी रेलवे पुलिस एवं मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दे दी है।