
गैस के टैंकर में एसटीएफ बबीना पुलिस ने पकड़ा करोड़ों रुपए का गांजा

गैस के टैंकर में एसटीएफ बबीना पुलिस ने पकड़ा करोड़ों रुपए का गांजा
झाँसी। नशे के कारोबार का गढ़ बन रहा झांसी इस समय यूपी एसटीएफ और पुलिस के निशाने पर हैं । आज यूपीएससी की टीम ने मध्य प्रदेश से पीछा करते हुए एक गैस टैंकर को बबीना में पकड़ा ।
जब टैंकर के अंदर देखा गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए टैंकर में करोड़ों रुपए का गांजा भरा हुआ था।
आपको बता दें कि झांसी जालौन और मध्य प्रदेश से लगे हाईवे पर इन दोनों तस्कर काफी सक्रिय हैं । बड़ी मात्रा में अवैध पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। यही कारण है कि एसटीएफ और पुलिस इनके पीछे लगी हुई है । बीते दिनों जालौन में करोड़ों रुपए की कीमत का गांजा पकड़ा जा चुका है।
आप जब बबीना के निकट इस टैंकर को एसटीएफ ने पकड़ा इसके बाद तलाशी ली गई तो टैंकर के अंदर से कई बंडल गांजे के मिले जो वाटरप्रूफ पैकिंग में थे।
पुलिस ने टैंकर चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया है पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।